– घोष की धून पर मिलाई कदमताल, रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
जावरा। विजया दशमी अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस के तहत स्वयं सेवको ने शहर की विभिन्न बस्तियों में शस्त्र पूजन कर पथ संचलन निकाला तथा धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। इसी कड़ी में रविवार को मलिकार्जुन बस्ती ने खारीवाल कॉलोनी, सांईधाम कॉलोनी, आदित्य नगर, बटालियन रोड़ पर पथ संचलन निकाला। बारिश के बीच भी स्वय सेवकों ने घोष की धून पर कदमताल मिलाते हुए अनुशासन के साथ पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का विभिन्न स्थानों पर कई संस्थाओं और रहवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
मलिकार्जुन बस्ती प्रमुख विपिन बरैया ने बताया कि रविवार को सुबह 9.30 बजे खारीवाल कॉलोनी मुख्य बगीचे में बौद्धिक गजेन्द्र वर्मा ने दीया। मंचासीन नगर बौध्दिक प्रमुख सोमेंद्रसिंह सिसोदिया रहें। अतिथि परिचय बस्ती बाल प्रमुख केशव शर्मा ने तथा अमृत वचन मोहल्ला प्रमुख शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने दिया। बौद्धिक के बाद बस्ती के सभी स्वयं सेवको ने पुरे बस्ती क्षेत्र में कदमताल मिलाते हुए पथ संचलन निकाला।