जावरा। महावीर जैन नेशनल स्कूल के छात्रों ने आगर और उज्जैन में आयोजित डिवीजन स्तर के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने कौशल और प्रतिबद्धता का शानदार प्रदर्शन किया। इन टूर्नामेंट्स में छात्रों ने कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जोरदार खेल दिखाया और जिले की ओर से उम्दा प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।
गौरव की बात यह है कि महावीर जैन नेशनल स्कूल के तीन होनहार छात्र, प्रधि सिंह, इक्षिता जाट और अर्हम शेखावत का चयन 68वीं एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक गुना में आयोजित होगी। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए होगा, जहां वे अपने कौशल को और निखारने का मौका पाएंगे।डायरेक्टर ने दी खिलाडिय़ों को बधाई –
इस उपलब्धि पर महावीर जैन नेशनल स्कूल के डायरेक्टर, डॉ. अश्विन गंगवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए एक अत्यंत गर्व का क्षण है। हमारे छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं, जो उनके समग्र विकास का प्रमाण है। प्रधि सिंह, इक्षिता जाट और अर्हम शेखावत का राज्य स्तरीय एसजीएफआई बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन उनकी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति जुनून का परिणाम है। हमें पूरा विश्वास है कि वे राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे। हमारे स्कूल का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि छात्रों को खेल और अन्य गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करना है ताकि वे हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। हम सभी खिलाडय़िों को शुभकामनाएँ देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.