– ओजस और एक्टिव के दो दो नए सदस्यों को दिलाई शपथ
जावरा। लायंस क्लब जावरा ओजस एवं एक्टिव का सामुहिक संस्थापन समारोह द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ जेपी त्रिपाठी के आतिथ्य में पिपलोदा रोड स्थित लायंस सभागृह पर संपन्न हुआ। समारोह में नवीन पदाधिकारियों को द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जेपी त्रिपाठी ने शपथ दिलाते हुए सभी पदाधिकारियों को संस्थापित घोषित किया। समारोह में पास्ट मल्टीपल ट्रेजरार राजेन्द्र गर्ग, रीजन चेयरमैन अरुण संघवी, झोन चेयरमैन आनंद गर्ग विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्थापन समारोह में मेंबरशिप वृद्धि के तहत लायंस क्लब जावरा ओजस की साक्षी अरोड़ा और श्याम पारखी तथा एक्टिव में भारतसिंह भाटी और सिंह श्रीमाल को नवीन सदस्यता की शपथ दिलाने के बाद उन्हें पिन लगाकर सम्मानित किया। 52 सप्ताह की 52 गतिविधियों को पुरा करना लक्ष्य –
द्वितीय वार्ईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल के 52 सप्ताह के 52 कार्यक्रम को हम सभी को मिलजुल कर पूरा करना है। साथ ही समाज में लायंस क्लब के प्रति नए भाव जागृत करते हुए नवीन साथियों को जोडक़र लायंस क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। संस्थापन समारोह के अतिथियों का लायंस क्लब एक्टिव पदाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।पीन पदाधिकारियों ने ली शपथ –
संस्थापन समारोह के दौरान लायंस क्लब जावरा ओजस के सत्र 2024 की अध्यक्ष दिपीका सोनी, सचिव कविताकुंवर चौहान, कोषाध्यक्ष पुष्पा सोनी तथा लायंस क्लब जावरा एक्टिव की अध्यक्ष पारुल गर्ग, सचिव डॉ श्याम पाटीदार तथा कोषाध्यक्ष श्वेता मंडलेचा के साथ दोनो क्लब के समस्त संचालक मंडल के सभी सदस्यों को शपथ अधिकारी तथा सेंकण्ड वीडीजी जेपी त्रिपाठी ने शपथ दिलाई तथा पिन लगाकर पदाधिकारियों को सम्मानित किया। ओजस निवृतमान अध्यक्ष संतोष शर्मा और एक्टिव के निवृतमान अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र त्रिवेदी ने दोनो अध्यक्षों को गॉगबेल भेंटकर नवीन सत्र का दायित्व प्रदान किया। ओजस ने की सेवा गतिविधि, पोस्टर का विमोचन भी किया –
शपथ ग्रहण के बाद लायंस क्लब जावरा ओजस ने सेवा गतिविधियों के तहत क्लब सदस्याओं ने 21 निर्धन महिलाओं को साड़ी भेंट की, निर्धन महिलाओं को 50 किलो आटा भेंट किया। शासकीय स्कूल में छत पंखा क्लब की यास्मीन खान, सलमा डेवीड और संगीता सोनी ने भेंट किया। वहीं क्लब के ध्येय वाक्य और अध्यक्षीय कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन तथा तुलसी और बेल पत्र के पौधों का वितरण डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन तथा क्लब की चार्टर अध्यक्ष रजनी अरोड़ा द्वारा किया गया। इस दौरान क्लब की कामिनी राठौर, सुशिला मंडवारियां, रेखा रावल, वर्षा अरोड़ा, ममता सोनी, ज्योति जोशी आदि मौजुद रही। अर्ली फिस देने वाले सदस्यों व वरिष्ठों किया किया सम्मान –
सामुहिक संस्थापन समारोह के दौरान दोनो क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अर्ली फीस देने वाले सदस्यों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया, साथ ही दोनो क्लब के वरिष्ठ सदस्यों और पूर्वाध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। जनपद पंचायत जावरा लेखापाल पद से सेवानिवृत्त होने पर भारतसिंह भाटी का लायंस क्लब एक्टिव द्वारा अभिनंदन पत्र, शाल व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब जावरा अध्यक्ष डॉॅ. शैलेंद्र पांडेय, पूर्वाध्यक्ष पवन मोदी, घनश्याम रामनानी, अनिल धारीवाल, सजी वर्गीस, रजत सोनी, डॉ महादेव पाटीदार, डॉ. अशोक पाटीदार, आलोट गोल्डन सुपर अध्यक्ष तपन पगारिया आदि मोजूद रहे l संचालन राजकुमार मारवाड़ी ने किया। आभार सचिव डॉ. श्याम पाटीदार ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.