– डॉग लवर की शिकायतों के चलते श्वानों पर लगाम नहीं लगा पा रही नगर पालिका
– फटाका व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष पर श्वान का हमला, 5 जगह लगाए दांत
– 3 इंजेक्शन जावरा लगाए, 2 लगवाने रतलाम सरकारी अस्पताल जाना पड़ा
जावरा। शहर की गलियों, मोहल्लों और कॉलोनियों में इन दिनों आवारा श्वानों ने आतंक मचा रखा है, हर और श्वानों के झुंड शहर में दिख जाते है, जिससे बच्चों से लेकर बुढ़े और महिलाए सबसे ज्यादा परेशानी में है, लेकिन शहर में बेखौफ विचरण करने इन आवारा श्वानों पर नगर पालिका महज एक डॉग लवर के चलते कार्रवाई नहीं कर पा रही है और ना ही इन श्वानों को पकड़ पा रही है। आंतक बढ़ता देख जब नपा दल भेजकर श्वानों को पकड़ती है तो शहर की एक डॉग लवर उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज करवा देती है और नपा को फिर से मुहिम रोकना पड़ती है, लेकिन महज एक डॉग लवर के चक्कर में पुरे शहर के बच्चों, बुढों और महिला को खतरे में डालना कितना समझदारी भरा निर्णय है, यह तो कहा नहीं जा सकता है। कल ही इन्ही डॉग लवर के क्षैत्र में ही रहने वाले जावरा फटाका व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गप्पी को पहाडिय़ा रोड़ स्थित उनके निवास के बाहर ही एक श्वान ने काट लिया और करीब पांच जगह दांत लगा दिए। जिस पर फटाका व्यापारी को जावरा सरकारी अस्पताल उपचार के लिए जाना पड़ा, जहां 3 इंजेक्शन लगे, लेकिन 2 की कमि के चलते अग्रवाल को रतलाम सरकारी अस्पताल जाकर 2 इंजेक्शन और लगवाना पड़े।

या तो पकडऩे दे या जिन्है डॉग बाईट हो उनका ईलाज करवाए डॉग लवर –
शहर में बढ़ते श्वानों के आंतक के बाद जो लोग अब तक इन श्वानों के हमलों से घायल हुए है, उन्होने जब शहर के जवाबदार लोगों से श्वानों को पकडऩे या इनका बंदोबस्त करने की गुहार लगाई तो जवाब मिला डॉग लवर के कारण नही कर पा रहे कार्रवाई, ऐसे में अब आम जनता में रोष व्याप्त है, उनका कहना है कि डॉग लवर या तो नपा को अपनी कार्रवाई कर श्वानों को पकड़वाने दे या जिन्है भी ये श्वान काट रहे है, उनके इलाज का खर्चा डॉग लवर स्वयं उठाए। दुसरी और जावरा के सरकारी अस्पताल में भी यदि समय पर इंजेक्शन उपलब्ध ना हो तो लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है।