– मामले में पूर्व में तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
– चोरी में शामिल 5 आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दुर
जावरा। शहर के मुख्य बजाजखाना स्थित कोठारी ज्वेलर्स पर करोड़ों की रुपए की चोरी की अंजाम देने वाली गैंग के एक आरोपी सदस्य को जावरा शहर पुलिस ने गुना से गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के कब्जे से चुराए गए गहनों मे से करीब 12 लाख 25 हजार के सोने व चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं। चोरी के इस मामले में पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, गैग के पांच सदस्य अब भी पुलिस गिरफ्त से दुर हैं। मामले का खुलासा शनिवार को एसपी अमित कुमार ने एएसपी राकेश खाखा व शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन की उपस्थिति में किया।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि गत 16 सितबंर 2023 को फरियादी प्रकाशचंद कोठारी पिता पारसमल (65) निवासी बजाजखाना जावरा ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश रात्रि 01 बजे से 05 बजे के बीच पीछे की तरफ से घर के किचन की खिडकी तोडकर दुकान मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी कुल किमती करीबन 05 करोई रुपये के चुराकर ले गये है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।चोरी का माल खरीदने वाले फरार आरोपी को पकड़ा –
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया जाकर पुर्व मे आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेलसिंह रघुवंशी (24) नि. ग्राम पिपरीया थाना गुना केन्ट जिला गुना, गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी (30) निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जिला गुना, देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी (59) निवासी संतोषी माता मंदिर के पास वार्ड नं.-15 गुना थाना सिटी कोतवाली जिला गुना को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पारदी व देवेन्द्र सोनी से सोने के आभुषण कुल वजनी करीबन 71 ग्राम किमती करीबन 4,98,126 रुपये के तथा चांदी के आभुषण कुल वजनी करीबन 05 किलो कुल कीमती 4,00,138 रुपये के जप्त किये गये इस प्रकार कुल करीबन 9,00,000 रुपये (नौ लाख रुपये) के चांदी व सोने के आभुषण जप्त किये जाकर आरोपीयो को जेल भेजा गया जो वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे जावरा जेल मे निरुद्ध है।
आरोपी गंगु उर्फ गंगाराम पारदी द्वारा चोरी का मश्रुका आरोपी सागर पिता गजानन्द सोनी निवासी गुना को बेचना बताया था, आरोपी सागर सोनी फरार हो गया था। जिसकी लगातार पुलिस टीम गुना भिजवाकर तलाश की जाकर दिनांक 06 मार्च 25 को फरार आरोपी सागर पिता गजानन्द सोनी (34) निवासी नयापुरा वर्धमान कालोनी गुना को गुना से मुखबीर सुचना के आधार पर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी का माल सोने चांदी के जेवर खरीदने के सम्बंध मे पुछताछ की जाकर सागर सोनी के मैमो अऩुसार सागर सोनी से कुल 80 ग्राम सोने के जेवर किमती 7,50,000 रुपये (सात लाख पचास हजार रुपये) के व 5 किलो ग्राम चांदी के जेवर किमती 4,75,000 रुपये (चार लाख पचहत्तर हजार रुपये) के इस प्रकार चोरी का कुल मश्रुका 12 लाख 25,000 रुपये (बारह लाख पच्चीस हजार रुपये) का बरामद किया गया। चोरी के इस प्रकरण मे अब तक पुलिस ने कुल 04 आरोपीयो को गिरफ्तार किया हैं तथा उनके कब्जे से कुल 21 लाख 25,000 रुपये (इक्कीस लाख पच्चीस हजार रुपये) का मश्रुका सोने चांदी के जेवर बरामद किये गये है।इन आरोपियों की तलाश जारी –
एसपी ने बताया कि मामले में आरोपी कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरिसिह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा, पवन पिता बापुडा निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा, मुरारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी नि. बिलाखेडी, रामपुजन पिता हटेसिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा, राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा के फरार हैं तथा फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी एवं उनके हिस्से मे आये सोने चांदी के आभूषणो की जप्ती होना शेष है एवं फरार आरोपीयो के विरुद्ध प्रत्येक के 15 से अधिक हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी जैसी गम्भीर धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनकी पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
चोरी के आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, रामनारायणसिह, सउनि.सगीर खान, प्रआर.जाकिर खान, मृदंग सातपुते, आरक्षक अभय चौहान, जीवन विश्वकर्मा, नारायणसिंह, ललीत सिंह जगावत, रामप्रसाद मीणा, यशवन्त जाट, राधेश्याम चौहान, राजेश पंवार, सुरेन्द्रपालसिंह सिसौदिया, लक्ष्मण नागदा,चन्द्रपालसिंह, सोनपाल राय, नितिन सक्सेना, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया,मोहित नोगीया, विष्णुसिंह, सवाराम पंवार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.