– प्राचार्य पियुष मुणत के साथ 111 विद्यार्थियों और शिक्षकों का दल पहुंचा शैक्षणिक टूर पर कश्मीर
जावरा। शहर के सीबीएसई स्कूल जावरा पब्लिक स्कूल जावरा का दस दिवसीय शैक्षक्षिक टूर कश्मीर पहुंच चुका है। कश्मीर में दल में शामिल 111 छात्रों और 12 शिक्षकों के साथ प्राचार्य पियुष मुणत ने कश्मीर की वादियों में भारत का तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए।
विद्यालय प्राचार्य पियुष मुणत ने बताया कि दस दिवसीय यात्रा के दौरान बच्चें जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम व कटरा का भ्रमण करेंगे। टूर कश्मीर के गुलमर्ग तक पहंचा, जहां कश्मीर की वादियों में बच्चों और शिक्षकों ने वंदेमातदम् और भारत माता की जय के नारे लगाए। प्राचार्य मूणत ने शेक्षणीक यात्रा का महत्व बताते हुए कहा की ये यात्राए बच्चो को आत्म अनुसाशित करती है, निर्णय लेने की क्षमता को बढ़़ाती हैं साथ ही जिम्मेदारी का एहसास करवाने का सबसे अच्छा माध्यम भी है। यात्रा बड़े ही सुगमता से प्रारंभ हुई।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.