– राजपूत क्लब रतलाम ने लगाया रक्तदान शिविर, एकत्रित किया 83 युनिट रक्त
जावरा। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री कैलाशवासी महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा की सांतवी पूण्यतिथी के अवसर पर कालूखेड़ा में साहब के चाहने वालों का मेला लगा। सभी स्व. कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्है श्रृद्धासुमन अर्पित किए। पूण्यतिथि के अवसर पर राजपूत क्लब रतलाम द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें करीब 83 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। कैलाशवासी कालूखेड़ा की सांतवी पूण्यतिथि पर आयोजित श्रृद्धाजंलि में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्रसिंह तौमर भी कालूखेड़ा पहुंचे और श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
तोमर ने अपने संबोधन में स्वर्गीय कालूखेड़ा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया। उनके व्यक्तित्व को धैर्य एवं संयम का प्रतीक बताया। उनकी कार्य क्षमता वैचारिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी स्मरण करते हुए कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सांसद राज्यसभा बाल योगी उमेशनाथ महाराज ने भी अपने उद्बोधन में स्व. कालूखेड़ा का स्मरण किया। सांसद राज्यसभा बंशीलाल गुर्जर ने अपने उदबोधन में कालूखेड़ा के सीमाओं से परे जाकर मालवा अंचल के विकास में योगदान का स्मरण किया। पूर्वमंत्री कैलाश चावला ने स्व. कालूखेड़ा के बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने भी संबोधित किया।जावरा विधायक बोले कालूखेड़ा में बडप्पन की भावना थी –
जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने स्वर्गीय कालूखेड़ा की नेतृत्व क्षमता बडप्पन की भावना का स्मरण करते हुए उनके ऊर्जावान व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक मंदसौर यशपाल सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कान्हसिंह चौहान ने भी अपने उद्बोधन में स्वर्गीय कालूखेड़ा के कर्मशील एवं प्रखर व्यक्तित्व का स्मरण किया। कार्यक्रम में के.के. सिंह कालूखेड़ा, निमिष व्यास, कीर्तिशरण सिंह आदि उपस्थित रहे। पूण्यतिथी पर कालूखेड़ा में मौजुद लोगों ने कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्है श्रृद्धासुमन अर्पित किए। एकत्रित किया 83 युनिट रक्त –
कालूखेड़ा की पूण्यतिथी के अवसर पर राजपूत क्लब रतलाम द्वारा ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभांरभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। रक्तदान शिविरी में 83 रक्त एकत्रित किया गया।