– विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस पर बच्चों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
जावरा । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना अनुसार दिनांक 10 से 16 अक्टूबर 2023 अंतर्गत मंगलवार को नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के आलोक में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश जावरा के अतिरिक्त न्यायाधीश जावरा उषा तिवारी एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड जावरा हर्षिता पिपरेवार की उपस्थिति में जीनियस पब्लिक स्कूल, जावरा में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मां सरस्वती जी की मूर्ति का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
अधयन्न के साथ मानसिक स्वस्थ कैसे रहे –
शिविर में न्यायाधीश हर्षिता पिपरेवार मानसिक स्वास्थ्य के बारे बताते हुए कहा कि बच्चों को नियमित अध्ययन के साथ-साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। मानसिक स्वस्थ संबंधी रोगों से बचने के लिये हमें अपनी दैनिक दिनचर्या में योग, ध्यान, खेल-कूद व अपनी रूचि अनुरूप कार्य करने चाहिए। शिविर में न्यायाधीश उषा तिवारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि हमें मोबाईल का उपयोग अत्यधिक समय नहीं करना चाहिए. मोबाईल का उपयोग हमें अपनी उपयोगिता अनुसार करना चाहिए। इंटरनेट पर उपलब्ध अवांधित सामग्री देखते है, जिससे हमारी मानसिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है. जिससे हमें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती है।
निशुल्क विधिक सहायता और हेल्प लाइन नंबर से कराया अवगत –
शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा के कियाकलापों, निःशुल्क विधिक सहायता, निःशुल्क हेल्प लाइन नंबर, विधिक सेवा मोबाइल एप निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में प्राचार्य राजेश शर्मा, निशा जेठानिया, शैलेन्द्र जेठानिया, कुलजीत सिंह गुर के साथ विद्यालय का समस्त स्टॉफ, छात्र एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा जिला रतलाम का स्टॉफ उपस्थित रहा।