जावरा । नामांकन जमा कराने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे जीवनसिंह शेरपुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को ग्राम कुम्हारी , असावती, बोरवना, भड़का, शक्करखेडी, तरासिया, पिपलिया सिर, मेहंदी, कांकरवा, धतरावदा, रिछागुर्जर, रोला मगरा क्षेत्र में जीवनसिंह ने प्रभावी जनसंपर्क किया। इस दौरान शक्करखेडी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शेरपुर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया।
जीवनसिंह शेरपुर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए लड़ रहे है। पिछले 6 सालों से वेकेंसी नहीं निकली, उसके लिए लड़ रहे है, सरकारी स्कुल, सरकारी अस्पताल में सुधार होना चाहिए। आप की जो दैनिक समस्या है उसका भी हम निराकरण कराएंगे। यदि आप ने 75 साल में बीजेपी-कांग्रेस पर विश्वास किया है तो एक बार आप हम पर भी विश्वास कर के देखे, यदि जनता ने जीता कर विधानसभा में भेजा तो आप की समस्या का निराकरण जरूर होगा। आप को विश्वास दिलाता हूं अगर मुझे चुनकर विधानसभा भेजा तो आप की खेती बाड़ी से लेकर जितनी भी समस्या है उसका निराकरण करवाऊंगा। फसल खराब होती तो जितना नूकसान हुआ उतना मुआवजा दिलवाऊंगा, रोजगार के लिए सुनिश्चित करेंगे कि अपने बच्चों को यही रोजगार मिले। हमारे यहां सरकारी स्कुल तो है ओर शिक्षक भी पर व्यवस्था नहीं। हम ऐसा काम करेंगे की सरकारी स्कुल प्राइवेट स्कुल के भाती चले। जनसंपर्क के दौरान गांव के वरिष्ठ लोग और सैकड़ों ग्रामीण जीवनसिंह के साथ मौजूद रहें।