– जावरा में महिला बाल चिकित्सालय और रेलवे ओव्हरब्रिज का होगा लोकार्पण
जावरा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की आंचार संहित लगने से पूर्व भाजपा सरकार पुरे प्रदेश में एक साथ कई भूमिपूजन व लोकापर्ण कार्य करने जा रही है। इसी कड़ी में रतलाम जिले का विकास उत्सव ६ अक्टुबर को मनाया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जिले भर में 2786.525 करोड़ रुपए की लागत के ७५ कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण वर्चुअली करेंगे। कार्यक्रम11.30 बजे से भोपाल में आयोजित होगा। जिसका सीधा प्रसारण विभिन्न विधानसभाओं में किया जाएगा। जावरा के बीएलएम पैलेस पर भूमिपूजन व लोकापर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जावरा में रेलवे ओव्हरब्रिज, महिला बाल चिकित्सालय के साथ ग्रामीण अंचलों में सीसी रोड़ व विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा जावरा में 35 करोड रुपए से अधिक लागत से निर्मित किए गए रेलवे ओवर ब्रिज तथा महिला बाल चिकित्सालय का लोकार्पण किया जाएगा, भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल का लोकापर्ण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए लागत के जावरा सीतामऊ से जावरा आलोट रोड मलेनी नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन, जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड 10 करोड़ 56 लाख रुपए लागत के जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड का लोकार्पण तथा 12 करोड़ 53 लख रुपए लागत के जावरा आलोट रोड से हाटपिपलिया से मंडावल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के 4.30 करोड रुपए लागत के कलालिया से झालवा पहुंच मार्ग का भूमि पूजन होगा पिपलिया जोधा से ढोढर पहुंच मार्ग 3.30 करोड रुपए लागत का भूमि पूजन होगा। पिपलौदा में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का भूमिपूजन, रोला, आम्बा व चिपिया में स्वास्थ केन्द्र का लोकार्पण होगा तथा गोंदी शंकर में उप स्वास्थ केन्द्र का भूमिपूजन किया जाएगा।
तहसीलदार व अधिकारी जुटे तैयारियों में –
शुक्रवार को आयोजित विकास उत्सव के लिए खाचरौद रोड़ स्थित बीएलएम पैलेस पर मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व वर्चुअली भूमिपूजन तथा लोकापर्ण का आयोजन रखा गया है। आयोजन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को तहसीलदार लीना जैन राजस्व विभाग के पटवारियों व नपा कर्मचारियों के साथ तैयारियों में जुटे रहे।