– शहर के करीब 55 नामजद बदमाश तथा 40 हिस्ट्रीशिटर
– सोशल मीडिया पर के माध्यम से भी भडकाऊ पोस्ट करने और भाषण देने वालों पर रखी जा रही नजर
जावरा। त्यौहारी सीजन में शहर में अमन चैन और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर शहर पुलिस ने नवागत एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर के हिस्ट्रीशिटर बदमाशों और गुंडों की शनिवार को परेड़ लेकर उनके रहन सहन और कार्यप्रणाली की जानकारी लेकर उन्है क्राईम मुक्त जीवन जीने की सलाह दी।
शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्यौहारी सीजन में शहर में कानून व्यवस्था व शांति बने रहे, इसको लेकर शहर थाने पर दर्ज 55 नामजद गुंडों और 40 हिस्ट्रीशिटर बदमाशों को बुलाकर उनकी जानकारी ली गई। वर्तमान में उनके रहन सहन, काम काज के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही उन्है अपराधों से दुर रहने की सलाह दी गई, उन्है बताया कि उनके नाम दर्ज हैं, ऐसे में यदि वे किसी अपराध में लिप्त होते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सोश्यल मीडिया पर भी रखी जा रही नज़र –
थाना प्रभारी ने बताया कि इन नामजद गुंडों और हिस्ट्रीशिटर बदमाशों के साथ ही सोश्यल मीडिया के माध्यम से आंतरिक तथा बाहरी रुप से पोस्ट करने वाले, भड़काऊ भाषण देने वालो के साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले लोगों पर भी पुलिस की कड़ी नजर हैं। ऐसी लोगों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।