जावरा। सकल जैन श्रीसंघों की आज्ञा से जावरा नगर के समस्त जैन मंदिरों के इतिहास पर जावरा की आंचलिया परिवार की बेटी व चत्तर परिवार की बहु सुहानी-अंशुल चत्तर ने पुस्तक लिखी है। जावरा के जिनालय नामक पुस्तक का विमोचन 21 अप्रेल को होगा।
लेखिका सुहानी ने बताया पुस्तक में शहर के समस्त जैन मंदिर के इतिहास का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। जावरा के जिनालय का विमोचन रविवार को श्री महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर श्री राज राजेन्द्र वाटिका दादावाड़ी पर अतिथियों व सकल जैन श्रीसंघ अध्यक्षों की उपस्थिति में किया जाएगा। अजीत कुमार, अनिल, राजेश, अंशुल चत्तर परिवार ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील समाजजनों से की है।