जावरा। रतनपुरी सीनियर सिटिजन सेवा संस्थान और जावरा हेल्पलाइन ग्रुप के सदस्यों ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर की महिलाओं का स्वागत सम्मान किया। ग्रुप सदस्यों ने शासकीय भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जावरा की प्राध्यापक डॉ विद्या तिवारी, चिकित्सक डॉ विधि जोशी, सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य वत्सला रूनवाल के साथ महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर पंकजा राणावत आदि के संस्थाओं और निवास पर पहुंचकर उन्है महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सम्माननित किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य मुकेश राठौर, गौरव गोधा, वीरेंद्र पांचाल, सुनील सोमानी, सुदर्शन शर्मा, राकेश राठौर आदि उपस्थित रहे।