जावरा। जैन सोशल ग्रुप जावरा गोल्डन ने मकर संक्रांति पर्व की शुरुआत गाय को गुड़ और चारा खिला कर की। उसके पश्चात ग्रुप की पारिवारिक सभा फिनिक्स स्कूल पर आयोजित की गई। जिसमें आओ स्कूल चले हम की थीम पर सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। विद्यालय में प्रार्थना एवं राष्ट्रगान के पश्चात सभी सदस्यों ने कक्षा मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। कक्षा का संचालन शिक्षक विपुल मेहता एवं तारा जैन ने किया। कक्षा मे श्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरुस्कार नितिन कोठारी एवं प्राची जैन को दिया गया।
खेल के पिरियड में कपल क्रिकेट का आयोजन किया गया। कपल क्रिकेट के अंतर्गत संस्था की 6 टीमों ने भाग लिया। कपल क्रिकेट का मुख्य उद्देश्य खेल को बढ़ावा देने एवं महिला सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया। नीरज वया की कप्तानी मे गोल्डन सनराइजर्स ने विजेता का खिताब जीता एवं नीरज मेहता की कप्तानी मे गोल्डन रॉयल चैलेंजर्स ने उप विजेता का खिताब जीता। लीग मैच में समता चपड़ोद, जितेंद्र जैन, नीरज वया, अंकित जैन एवं शुभी चोरडिया मैन ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द सीरीज शुभी शीतल चोरडिया रही। सभी मैचों में भावेश नवलखा एवं लोकेन्द्र ओरा ने अंपायरिंग की। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एवं मप्र रीजन इलेक्ट चेयरमैन राहुल चपडोद और फिनिक्स स्कूल की प्राचार्य सुरभि पांडे द्वारा विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पूर्व में हुई मध्य प्रदेश रीजन के क्रिकेट टूर्नामेंट में गोल्डन ग्रुप के खिलाडिय़ों द्वारा प्रतिभा दिखाने वाले सदस्यों का सम्मान मेडल से किया गया और उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को आगे भी अच्छा खेलने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में राहुल चपड़ोद, नीरज मेहता, पीयूष चपड़ोद, जितेंद्र जैन, नीरज वया, चिराग रूनवाल, गौरव बाफना, मोहित चपड़ोद, विपुल मेहता, आशीष चोरडिय़ा, प्रतीक डूंगरवाल, लोकेंद्र औरा, अंकित जैन, हिमांशु मेहता, पिंकेश जैन, तपन नाहटा, भावेश नवलखा, नितिन कोठारी, सौरभ मेहता, संतोष पांचाल, चिराग पटवा, शीतल चोरडिय़ा, समकीत नाहर, राहुल जैन, लक्की डूंगरवाल, चेतन चपड़ोद, नवनीत चोपड़ा, सौरभ रूनवाल, महावीर जैन, नितिन दख, चिराग मेहता, अंकित ललवानी, राहुल दख, भावेश तातेड, प्रितेश खारीवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। आभार सचिव प्रतीक ओरा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.