– शनिवार की शाम को अधिकारियों ने आचार संहिता के चलते शांती समिति बैठक में सुनाया फरमान, रविवार की रात में दहन
– एसडीएम आफीस पर आवेदन देना होगा, तत्काल मिलेगी दहन की अनुमति
– रात 11 बजे तक बाजार होगा बंद, पौने ग्यारह बजे चीता फोर्स पहुंचेगा बाजार
जावरा। चुनावी आचार संहिता के बीच जारी रमज़ान माह और होली के साथ ही रंगपचंमी के त्यौहार इस सप्ताह में मनाए जाएंगे, रविवार को पुरे शहर में होलिका दहन होना है, लेकिन होलिका दहन करने से पहले सभी आयोजकों को होली जलाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने शनिवार की शाम को नपा सभागृह में बैठक आयोजित कर अनुमति का फरमान सुनाया, जबकि पुलिस रिकार्ड में शहर के होलिका दहन के स्थान दर्ज है, उसके बाद भी अनुमति लेना आवश्यक होगी। इसके लिए एसडीएम कार्यालय पर आवेदन देना होगा, जिसके बाद शाम तक अनुमति मिलेगी। वहीं रंगपंचमी पर भी गैर के आयोजन के लिए भी अनुमति लेना होगी। वहीं धारा 144 का पालन करना भी अनिर्वाय होगा। रात में बाजारों में रहने वाली भीड़ को लेकर पुलिस विभाग को मिली शिकायतों के बाद अब रात 11 बजे शहर का समुचा बाजार बंद करना होगा, शहर थाने का चीता फोर्स पौने 11 बजे बाजार में पहुंचेगा और 11 बजे तक पुरा बाजार बंद करवा देगा।
शनिवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे नगर पालिका सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी राधा महंत, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, तहसीलदार संदीप इवने, सीएमओ दुर्गा बामनिया के साथ शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने शहर के सभी होली दहन तथा गैर निकालने वाले आयोजकों के साथ सीरत कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें रात के समय बाजार गुन्नाचौक, नीम चौक के साथ ही अन्य बाजारों और चौराहों पर भीड़ के चलते पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद अब रात करीब 11 बजे बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया। सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने कहा कि चीता फोर्स पौने ग्यारह बजे बाजार में पहुंचेगा और 11 बजे तक बाजार बंद करवाएंगा, जिसमें सभी को सहयोग करना होगा। एसडीएम राधा महंत ने कहा कि धारा 144 लागु है, जिसका पालन हम सभी को करना है, चुंकि त्यौहारी सीजन है, ऐसे में रात 11 बजे तक का समय दे रहे हैं। वहीं होलिका दहन की अनुमति के लिए कार्यालय में आवेदन दे देवें, रविवार होने के बाद भी एक कर्मचारी को अनुमति के लिए तैनात किया है। बैठक में सीरत कमेटी के हाजी साबीर सेठ, पेपा पहलवान के साथ होली दहन करने वालों में मनोज अग्रवाल, राजु खराड़ी, राजेश धाकड़, चंदु यति आदि मौजुद रहे।