– हजारों जायरीनों के लिए जो शौचालय बने वे ना काफी
जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ पर चैहल्लुम के बाद अब होली चैहल्लुम पर जायरीनों की भीड़ उमड़ेगी। होली चैहल्लुम को महज तीन दिन बाकी हैं, लेकिन व्यवस्थाऐं अब भी अधुरी पड़ी है। मैला क्षैत्र में ना तो दुकाने लगी है, और ना ही पुरानी चूल क्षैत्र में मैदान ही समतल किया गया है, वहीं उबड़ खाबड़ मैदान में हजारों की संख्या में आने वाले जायरीनों के लिए जो शौचालय बनाए गए है वे भी बहुत कम है, ऐसे में तीन दिन में व्यवस्थाऐं जुटा पाना मुश्किल है, हुसैन टैकरी वक्फ प्रबंध समिति द्वारा अब तक केवल नए चूल क्षैत्र में ही लकड़ी के बेरिकेट्स बनाए है। वे भी अब तक पुरे नहीं बन पाए है। समुचे हुसैन टैकरी परिसर में गंदगी पसरी पड़ी है, जहां तहां कचरे के ढेर लगे है, पुरानी चूल क्षैत्र में बने शेड़ तथा उसके आसपास काफी गदंगी पड़ी है, ऐसे में होली चैहल्लुम के लिए आने वाले हजारों जायरीनों को गंदगी के बीच रहना पड़ेगा। लेकिन इस गंदगी की और हुसैन टैकरी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

हुसैन टैकरी पर युं तो होली चैहल्लुम 24 मार्च की रात में होगा, इस दिन हुसैन टैकरी पर पहुंचने वाले हजारों जायरीन नए चूल क्षैत्र में कुदरती रोशनी को देखने उमड़ेगे, होली चैहल्लुम के लिए जायरीनों का आना संभवत: 22 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा, 23 से 25 मार्च तक आने वाले जायरीनों की जियारत के लिए हुसैन टैकरी के सभी रोजे सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगें। वहीं 24 मार्च को दिन भर रोजे खुले रहेंगे। प्रतिदिन होने वाले लोभान के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। होली चैहल्लुम वाले दिन लोभान लेने वाले जायरीन बड़े रोजे से इंट्री करेंगे और रोजाना रोड़ पर निकलंगे। बिमार तथा बिमारी से निजात पा चुके जायरीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन के सर है, जिसको लेकर सीएसपी दुर्गोश आर्मो लगातार नजर बनाए हुए है, सीएसपी ने हुसैन टैकरी प्रबंध समिति को समुचे इंतजाम करने के लिए 21 मार्च का समय दिया है। इधर एसडीएम राधा महंत ने भी होली चैहल्लुम को लेकर व्यापक इंतजाम करने की हिदायत पूर्व में बैठक कर प्रबंध समिति पदाधिकारियों को दी थी। लेकिन उसके हिसाब से अब तक इंतजामात अनुकुल नहीं है।

