जावरा। शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा में एनएसक्यूएफ अंतर्गत संचालित व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड हेल्थ केयर की छात्राओं को भ्रमण के लिए प्राचार्य राजाराम शिंदे के मार्गदर्शन में पाटलिपुत्र डायग्नोस्टिक सेंटर जावरा पर ले जाया गया। जहा छात्राओं को डॉ सौरभ सुमन गुप्ता (एम.डी.) पैथोलॉजी द्वारा हेल्थ प्रोग्राम के बारे में पैथोलॉजी संबंधित विभाग के बारे में बताया गया। लैब असिस्टेंट काउंसलर कृष्णा जोशी ने छात्राओं को समुचित जानकारी प्रदान की। जिसमें छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट, ब्लड ग्रुप, माइक्रोस्कोप के द्वारा प्रैक्टिकल कर बताया गया । हेल्थ केयर व्यावसायिक प्रशिक्षक कमलेश बग्गड़ और अंजुम बानो व्याख्याता व पैथोलॉजी स्टॉक राहुल सूर्यवंशी, आकांक्षा गौर, अलशीफा शेख आदि उपस्थित थे।