– रतलाम नाके पर आगे चल रही लहसुन से भरी पिकअप में घुसे, पिकअप भी पलटी
जावरा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में निवास करने वाले तीन युवा कार से राजस्थान के सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे, इसी बीच जावरा के रतलाम नाका पर पहुंचने के दौरान वे आगे चल रही लहसुन से भरी पिकअप में पीछे से घुस गए। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर पर लगे पोल से टकरा गई। जिससे कार में सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, वहीं पीछे से टक्कर लगने से पिकअप भी अनियत्रित होकर पलटी खा गई, जिससे पिकअप में भरी लहसुन भी सडक़ पर बिखर गई, हालाकि पिकअप में सवार किसी भी व्यक्ति को चोंट नहीं आई। सुचना पर मोके पर पुलिस भी पहुची और यातायात सुगम करवाया l
तीनो युवाओं को रतलाम किया रैफर –
रतलाम नाके पर हुए इस सडक़ हादसे में सौरभ पिता सेवाराम (22), मोहित पिता संतोष (22) तथा सोनु पिता दिनेश (23) तीनों निवासी हरदा जिला गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्है ऐम्बूलेंस की मदद से जावरा के सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रतलाम रैफर कर दिया गया। हादसे में युवाओं की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।