– विधायक डॉ पांडेय ने विधानसभा में विभिन्न मामले उठाये
जावरा। उज्जैन से जावरा प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे में भूतेड़ा से भैसाना फंटा तक जोडऩे के लिए जावरा विधायक ने नवीन बायपास रोड के लिए पत्र लिख कर संशोधन की मांग विधानसभा में रखी हैं, जिसको लेकर विधायक ने संसोधन प्रस्ताव के साथ रिंगरोड़ का नक्क्षा भी भेजा हैं, उक्त प्रस्ताव और नक्क्षे को लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कार्रवाई में शामिल कर लिया हैं, साथ ही विधायक ने कई और मुद्दे और प्रश्न भी विधानसभा में रखे हैं।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के उज्जैन जावरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के प्रश्न पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सेस हाईवे मार्ग को दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे के ग्राम भूतेड़ा को जोड़ते हुए वर्तमान जावरा-नयागांव फोरलेन के जोयो होटल के समीप तक स्वीकृत किया गया है। मंत्री सिंह ने आगे बताया कि इस मार्ग में संशोधन के लिए जावरा विधायक डॉ पांडेय का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमे संशोधित मार्ग का नक्शा भी मिला है। जिसे कार्यवाही में लिया गया है।सिहंस्थ कार्ययोजना की भी मांगी जानकारी –
विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जावरा व पिपलौदा नगरीय क्षेत्रों में सिहंस्थ कार्ययोजना के तहत विभिन्न आवश्यकताओं व अधोसंरचना की कार्ययोजना बनाने के लिए संभाग स्तरीय समिति बनाई गई है। समिति के प्रतिवेदन के पश्चात दोनो निकाय के कार्यो को स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी।
पेयजल हेतु 2017 करोड़ की योजना प्रगतिशील –
विधायक डॉ पांडेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजनाओं की प्रगति को लेकर किये प्रश्न पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया ऊईके ने बताया कि बीते चार वर्षों में जावरा व पिपलोदा विकासखंड में 106 स्थानों पर 86 करोड़ की लागत से योजनाएं स्वीकृत हुई। जिसमें से 83 योजनाएं पूर्ण हो गयी। शेष 23 योजनाएं प्रगतिरत हंै। इसके अलावा जावरा व पिपलोदा विकासखण्ड के ग्रामो में पेयजल पहुँचाने के लिए 2017 करोड़ रु की लागत से माही समूह जल प्रदाय योजना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न स्थानों पर आई शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है।
बागवानी मिशन और योजनाओं पर ही चल रहा काम –
विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि रतलाम जिले में राष्ट्रीय बागवानी मिशन व अन्य योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य किया जा रहा। जिले में इन योजनाओं के माध्यम से 36 करोड़ से अधिक के कार्यो एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस वर्ष 3 करोड़ 56 लाख रु के कार्यो को स्वीकृत किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.