– राष्ट्रसंत नमन जी वैष्णव के कर कमलों से होगा नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ
जावरा। शहर का फैमस शिवरंजनी इवेंट्स शहर को शिवरंजनी साफा हाऊस के रुप में नई सौगात देने जा रहा हैं। साफा हाऊस पर आपको साफो की सम्पूर्ण श्रृंखला के साथ ही मिलेगी विवाह में उपयोग आने वाली कटार, कंठी, तलवार के साथ ओर भी कई आईटम। शिवरंजनी साफा हाऊस के रंजीत रा ने बताया कि लाभ पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर शिवरंजनी साफा हाऊस का शुभारंभ राष्ट्रसंत नमन जी वैष्णव के कर कमलों से किया जाएगा। शुभारंभ बुधवार को सुबह साढ़े 10 बजे बटालियन पेट्रोल पम्प के सामने शिक्षक नगर (राजेन्द्र नगर) रतलाम रोड़ पर होगा।