– राहगीरों ने ड्राईवर को निकाला बाहर
जावरा। महू-नीमच फोरलेन पर जावरा ब्रिज के यहां गिट्टी से भरा एक डम्पर आगे चल रहे गेहूं से लदे ट्रक से जा टकराया। इस घटना में डम्पर चालक के पैर में चोंट पहुंची। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अपरान्ह लगभग सवा तीन बजे रतलाम की ओर से डम्पर क्रमांक एमपी 43 एच 0951 गिट्टी भरकर ढोढर जा रहा था। इस दौरान महू नीमच मार्ग पर भीमाखेड़ी ब्रिज चढ़ऩे से पहले ही अपने आगे चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 5897 से पीछे से भिड़ गया। ट्रक के पिछले हिस्से से डम्पर ड्राइवर साइड से टकराने के कारण चालक बंटी पिता चैनसिंह निवासी मेवासा जिला रतलाम के पैर में चोंट लगी। वहीं डम्पर का चालक की तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि ट्रक अरनियापिथा कृषि उपज मंडी से गेहूं लेकर बन्नाखेड़ा स्थित वेयरहाउस जा रहा था। तभी उक्त घटना हो गई।
ट्रक चालक इश्तेखार पिता मो हुसैन निवासी महारपूरा जावरा ने बताया कि मंडी से व्यापारी अनिल चपडोद के गेहूं के कट्टे वजनी करीबन पन्द्रह टन ट्रक में लादकर वेयरहाउस ले जाते समय ब्रिज पर डम्पर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। सूत्र बताते हैं कि चालक ने जैसे ही ब्रिज के उतार पर टर्न लेकर ट्रक को बन्नाखेड़ा की ओर ले जाने का प्रयास किया। इस बीच तेज गति से जावरा चौपाटी की तरफ से आ रहा डम्पर उससे टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डम्पर चालक को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ट्रक चालक को वाहन समेत थाने ले गई।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.