– गौशाला में गायों को गुड व हरा चारा खिलाया
– सिविल हास्पीटल में मरीजों को बांटे फल
– अन्नक्षैत्र में गरीबों को कराया भोजन
जावरा। मालवा के गांधी पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, मंदसौर संसदीय क्षेत्र से आठ बार के सांसद रहे स्व. डा लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की आठवी पुण्यतिथि पर भाजपा नगर मंडल जावरा द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर जीवदया गौशाला, गोपाल इफ्तेखार गौशाला पर गायो को गुड़ चारा खिलाया गया। जावरा विधायक डा राजेंद्र पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय कोठारी, महेश सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत चत्तर ने उनके जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। अस्पताल में मरीजों को बांटे फल –
गौसेवा के पश्चात सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए, मरीजों से मिलने के दौरान ही एक मरीज के परिजन ने विधायक डा पांडेय के लिए कृतज्ञता व्यक्त करी कि उनके अथक प्रयासों से अस्पताल में आधुनिक सुविधाए जैसे बेड पर ही ऑक्सीजन मिलना, विभिन्न तरह की जांच आदि उपलब्ध हो सकी है। इसके पश्चात शंकर मंदिर स्थित अन्नक्षेत्र में गरीबों को भोजन करवाया गया।
इस अवसर पर अशोक मोगा,प्रदीप चौधरी, अजय सिंह भाटी, सुभाष टुकडिया , मनोहर पांचाल, मुकेश प्रजापत, सुरेश चोरडिय़ा, सोनू यादव, वीरेंद्र सिंह चौहान, संतोष शर्मा, मंजू पांचाल, पार्षद अनिल मोदी, रजत सोनी, शिवेंद्र माथुर, राजेश धाकड़, कालू कदम, पंकज कांठेड़, जगदीश उपमन्यु, मनीष ऊँटवाल, शरद डूंगरवाल, अब्दुल हकीम एडवोकेट, मोतीलाल यदुवंशी, आसिफ मिर्जा, इरफान मेव, पिंटू सोलंकी, अजय पन्हार, राजेश नेका, इफ्तेखार पठान, भुरू खान, अखिलेश चपदौड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। आभार महामंत्री अनिल धारीवाल ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.