– जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ और नपा पार्षदों ने दिया धरने को समर्थन
जावरा। उज्जैन जावरा नवीन प्रस्तावित ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे के तहत भूतेड़ा से जावरा तक बनने वाले फ्लाय ओव्हर के विरोध में सड़क पर उतरी जन संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी लगातार जारी रहा, वहीं दूसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान के तहत कई लोगों ने अपने हस्ताक्षर भी किए।
मंगलवार को धरने के दुसरे दिन जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने जन संघर्ष समिति के धरने को समर्थन दिया। धाकड़ ने इस दौरान कहा कि अगर एमपीआरडीसी स्थिति स्पष्ट नहीं करती है और दो माह से परेशान व्यवसाय किसान प्रभावित सदमे के कारण अटैक या ब्रेन हेमरेज होता है तो हम एमपीआरडीसी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाएंगे, क्योंकि बीते दो माह से सरकार स्थिति स्पष्ट नहीं करते हुए पूरे क्षेत्र के व्यापारियों को गुमराह कर व्यवसाय को प्रभावित कर रही हैं। दुसरे दिन धाकड़ के साथ चोरासी बड़ायला सरंपच सरपंच प्रकाश धाकड़, नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि अनीश कल्याणे, पार्षद आसिफ भाई कबाड़ी ने भी समर्थन दिया। समिति के असलम मेव ने बताया कि समिति को लोगों को समर्थन मिल रहा हैं, क्षैत्रवासी हस्ताक्षर अभियान से जुडकर भी अपना समर्थन दे रहे हैं और अपना मत रख रहे हैं। हमने सरकार से तीन दिन में एक्सप्रेस वे की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की हैं, यदि सरकार कोई जवाब नहीं देती हैं तो यह आंदोलन और उग्र रुप लेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी सरकार और एमपीआरडीसी के अधिकारियों की रहेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.