– रविवार को दोपहर में श्रीमाल के निवास पर पहुंचे कार्यकर्ता किया स्वागत
जावरा। यह टिकट मुझे नहीं बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता को दिया है। कार्यकर्ता के नाते आपके दु:ख सुख में खड़े रहने का मै वचन देता हुं। यदि आपने व जनता जनार्दन ने मुझे आर्शीवाद दिया तो डॉॅ. काटजु के जावरा क्षेत्र के विकास के साथ जावरा को जिला बनाने के सपने को पूरा करने का आज में आपको वचन देता हुं।
यह बात कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मतसिंह श्रीमाल ने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। रैली के रूप में पहुंचे डॉ. कैलाशनाथ काटजु व डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा के सामने दंडवत नमन करते हुए श्रीमाल ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आदर्श एवं पुर्व यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. कैलाशनाथ काटजू के सपनों को पुरा करने की शपथ लेता हुं। श्रीमाल बोले कि मेरे वचनों में कोई खोट आए तो उसके पहले भगवान मुझे उठा ले। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हिम्मतसिंह श्रीमाल जिंदाबाद, डॉ. अंबेडकर व डॉ. काटजू अमर रहे के नारे भी लगाए।
चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हिम्मतसिंह श्रीमाल ने रेलवे फाटक पर डॉ. काटजु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से रैली रतलामी गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग होती हुई कोर्ट परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रीमाल के साथ पुर्व नपाध्यक्ष मो. युसुफ कड़पा आदि नेताओं ने माल्यार्पण किया।
इनकी रही उपस्थिति –
रैली के दौरान पंच सरपंचों के साथ नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, शांतिलाल दसेड़ा, महेंद्र गंगवाल, हीरालाल मेहता, मो.मुस्तकीम मंसूरी, दिलीपराव मंडलोई, दिलीपसिंह चंद्रावत, प्रेमसुख पाटीदार, सुदेश खारीवाल, विनोद मेहता, अंकित ललवानी, अनिल सोनी, रमणीक जैन, प्रवीण बरमेचा, रोशन सेठ, महेश शर्मा, कृष्णा पाटीदार, रामनारायणसिंह, शीतल श्रीमाल, दाउद शेख, लोकेश विजवा, दिनेश माली, इरफान पठान, आसिफ कबाड़ी, इमरान मंसूरी, अन्नपूर्णा पंवार, ओमप्रकाश पाटीदार, हुकमचंद जैन, चंद्रशेखर शर्मा, अंतर हुसैन, अबरार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन अभय सुराणा ने किया। आभार सुजानमल कोचट्टा ने माना।