– पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्याम धाम पर भजन संध्या में भजनों पर झुमे भक्त
जावरा। पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्रीश्याम धाम पर दो दिवसीय फाग उत्सव के तहत दुसरे दिन शाम को श्री श्याम धाम पर श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया। दिल्ली के फुलों से बाबा का दरबार सजाया गया, इत्र की वर्षा के साथ बाबा को 56 भोग लगाया गया। भजन संध्या में जयपुर के भजन गायक सौरभ शर्मा ने अपने भजनों से भक्तों को झुमने पर मजबुर कर दिया।
भक्तों ने गुलाल और फुलों की होली खेलकर बाबा को रिझाया। भजन गायक और म्यूजिकल ग्रुप का स्वागत श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया। दरबार सेवा श्री श्याम मित्र मंडल ने की। देर रात तक चले आयोजन के समापन पर बाबा की आरती उतारी गई। फाग उत्सव के पहले दिन गीता भवन से बाबा की निशान यात्रा निकाली गई थी।