– 12 से 15 अक्टुबर तक होगा महोत्सव का आयोजन
– दो दिन महिला मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी प्रतियोगिताऐं
– 15 को निकलेगा चलसमारोह, होगा पुरुस्कार वितरण
जावरा। अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंति का आयोजन इस वर्ष धूमधाम के साथ 4 दिवसीय महोत्सव के रुप में मनाया जाएगा। 12 से 15 अक्टुबर तक महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित होगी, 15 को राधेश्याम मंदिर से चल समारोह निकलेगा, महाआरती और महाप्रसादी के साथ ही पुरुस्कार वितरण भी किया जाएगा।
अग्रवाल महासभा के महासचिव विजय बंसल तथा महिला मंडल अध्यक्षा ज्योति अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 12 अक्टुबर को महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी वर्ग के बालक बालिकाओ हेतु एक मिनिट,फल, फूल एवं चंद्रयान की थीम पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, सीनियर बालिकाओ के लिए नकली नोट से बूके बनाने की प्रतियोगिता, महिलाओ के लिए पत्तो से वंदरवार बनाने की प्रतियोगिता रखी गई है
त्यौहारों की थीम पर होगी नृत्य प्रस्तुति –
महोत्सव के तीसरे दिन 14 अक्टुबर को अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रसेन आनंद मेला, सीनियर बालक बालिकाओ हेतु त्यौहार की थीम पर नृत्य प्रस्तुति, अभिनेता गोविंदा के गानों की थीम पर कपल डांस प्रतियोगिता एवं महिला मंडल की महिलाओं द्वारा महाराज अग्रसेन की गाथा पर नृत्य प्रस्तुति की जाएगी।
जयंति पर निकलेगा चल समारोह, बांटे जाएंगे पुरुस्कार –
महासभा अध्यक्ष मनीष जाजोदिया ने बताया कि अग्रसेन जयंति के दिन दोपहर ४ बजे कोठी बाजार स्थित राधेश्याम मंदिर से महाराज अग्रसेन का चल समारोह निकाला जाएगा। जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरेगा। चल समारोह के समापन पर महाआरती तथा महाप्रसादी का आयोजन होगा। इसके बाद अतिथियों और पदाधिकारियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। महासभा कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, अग्रसेन जयंती सयोंजक मनोज अग्रवाल, अमित मोदी, उपाध्यक्ष आलोक मोदी, दीपक गर्ग, पूर्वाध्यक्ष पवन मोदी, राजेन्द्र गर्ग, गोपाल मोदी, मयंक मंगल अग्रवाल तथा कार्यकारणी के सभी सदस्यों द्वारा समाजजनों से सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का अनुरोध किया है।