– चौदह वर्ष से लगातार बिराज रहे चौपाटी के राजा
जावरा। क्षैत्र में इन दिनों भगवान गणेश की भक्ति का पर्व गणेशोत्सव जारी हैं। दस दिवसीय आयोजन जावरा के चौपाटी चौराहा स्थित गांधी उद्यान में ज्वाला श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा लगातार चौदह वर्षो से बडै पैमाने पर गणेशोत्सव मनाया जा रहा हैं। इस वर्ष भी गांधी उद्यान में करीब 15 फीट ऊंची भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। प्रतिदिन रात 9 बजे पंडित रविन्द्र उपाध्याय द्वारा भगवान की आरती उतारी जाती हैं।
उत्सव के तहत चौपाटी के राजा की आरती में अतिथि के रुप में तहसीलदार संदीप इवने, शहर थाना एसआई प्रतापसिंह भदौरिया, भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी, लायंस क्लब पूर्वाध्यक्ष गोपाल सेठिया, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष पारस छाजेड़, पत्रकार संघ जावरा उपाध्यक्ष अशोक चौपड़ा, समाजसेवी विमल सिसौदिया, युवा समाजसेवी जितेन्द्र पाटीदार ने बप्पा की आरती उतारी। गणेशोत्सव में पहले दिन संस्था सरंक्षक डॉ हमीरसिंह राठौर, वरिष्ठ अभिभाषक आई पी त्रिवेदी, समाजसेवी मोहन पटेल ने भगवान गणेश की घटस्थापना कर महाआरती उतारी। संस्था के राकेशसिंह राठौर, शैलेन्द्रसिंह चौहान, विक्रमसिंह यादव, विकास पंवार, गौतम राठौर, अमन राव, महेन्द्र सैनी, गोलु सैनी आदि ने बताया कि इस वर्ष चौपाटी के राजा के पांडाल में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माऊस, जम्पींगआदि के साथ सेल्फी पाईंट भी लगाए गए हैं। जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।