– 5 फरवरी से प्रारंभ हो रही बोर्ड परीक्षा, जावरा में बने 6 परीक्षा केन्द्र, सरस्वती पूरम पर बने केन्द्र के छात्रों को पड़ेगा भटकना
– निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल के कमरों में परीक्षा देंगे छात्र
– विद्यालय ने की तैयारी, हॉल में लगाई टेबले, डाले रोल नंबर
जावरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से आयोजित की जा रही है, बोर्ड परिक्षाओं को लेकर मंडल ने जावरा में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए है, जिनमें से 3 शासकीय स्कूलों में तो 3 निजी स्कूलों में बनाए गए है। जिसमें सीएम राईज स्कूल, मॉडल स्कूल और कमला नेहरु के साथ अशासकीय विद्यालयों में जीनियस पब्लिक, त्रिमूर्ति कान्वेंट तथा सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पूरम को शामिल किया है। मंडल ने पहाडिय़ा रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पूरम को परीक्षा केन्द्र बनाया है, लेकिन इस केन्द्र पर जो विद्यार्थी परीक्षा देंगे उनके प्रवेश पत्र में सरस्वती शिशु मंदिर कश्मीरी गली लिखा है, ऐसे में बच्चे पहले कश्मिरी गली पहुंचेंगे और फिर वहां से पहाडिय़ा रोड़, ऐसे में यदि बच्चे लेट हो गए तो उन्है परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा और उन्है परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो बीते करीब 5 सालों से मंडल द्वारा यही गलती की जा रही है, जबकि कई बार पता सुधारने के लिए लिखा गया है, लेकिन मंडल ने अब तक इस गलती को नहीं सुधारा है। जिसके चलते अब मंडल की गलती का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा।
सीएम राईज के नए भवनों में होगी परीक्षा –
माशिमं द्वारा इस वर्ष निर्धारित समय से करीब एक माह पूर्व परीक्षा ली जा रही है, जिसको लेकर निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल में परीक्षा के लिए तैयारियां हो चुकी है, नवीन हॉल और कमरों में स्कूल प्रबंधन ने टेबले लगा दी है और रोल नबंर भी डाल दिए हैं। सीएम राईज स्कूल के उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 10 वीं में 447 विद्यार्थी दर्ज है, वहीं 12 वीं में 352 विद्यार्थी पंजीकृत है। परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष आफाक सिद्दकी को नियुक्त किया गया है। सुबह 9 बजे से पर्चा शुरु होगा, विद्यार्थियों को सुबह 8.30 पर कक्ष में उपस्थित होना है, 8.40 उपरांत किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।