जावरा । मेहनत और लगन से किया गया कोई भी कार्य निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता है। बस आवश्यकता होती है उचित मार्गदर्शन और श्रेष्ठ कोच की। उसी मेहनत व लगन ने त्रिमूर्ति कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कुल के कक्षा 11 वीं के विद्यार्थी ब्लेस नंदा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर शहर के साथ स्कुल व माता-पिता का नाम रोशन किया।
संस्था प्राचार्य संदीप सक्सेना ने बताया कि गत दिनों इंदौर में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में संस्था के ब्लेस नंदा ने कोच एमएच नंदा के मार्गदर्शन में मार्शल आर्ट फाईटिंग प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदीयों को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विद्यार्थी नंदा की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य सक्सेना, विद्यालय परिवार एवं कोच एमएच नंदा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।