– ग्राम फाचरिया स्थित मंदिर पर पं. दुर्गाशंकर ने करवाया अनुष्ठान
जावरा। खमोरिया परिवार(धाकड़)के कुल देवता श्री भैरू महाराज ग्राम फाचरिया में दो दिवसीय एक कुण्डीय हवन पूजन का आयोजन किया जा रहा हैं। बुधवार को पंडित दुर्गाशंकर महाराज द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया जाएगा। जिसमें प्रथम जजमान घी और हवन की बोली रामनिवास पिता मोड़ीराम खमोरिया चापानेर रहे। दूसरे जजमान ज्यो, तिल की बोली जगदीश पिता कुवर खमोरिया चापानेर रहे। तीसरे बोली के जजमान नारायण पिता प्यार खमोरिया चापानेर रहे। इस अवसर पर भेरूबावजी का पंडा रामलाल खमोरिया धमोत्तर, जुझार बावजी का पंडा सरवेस पिता राजाराम खमोरिया खाचरोद भी उपस्थित थे। श्री भेरूबावजी धाकड़ खमोरिया परिवार बावड़ी नवनिर्माण समिति द्वारा बावड़ी का नवनिर्माण कराया गया एवं आसपास की जगह को समतल किया गया आगे टीन शेड और बाउंड्री वॉल का कार्य भी किया जाएगा। सती माता जुझार बावजी एवं भेरु बावजी के ओटले पर रंग रोहन कर विद्युत साज सजा की गई। समिति द्वारा बुधवार की रात्रि में वीरपुरा की फेमश टीम द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमे देर रात तक मंडली द्वारा भक्तिमय भजनों की सुंदर प्रस्तुति से समाजजन को रसपान कराया गया। वैशाख सुदी पूर्णिमा गुरुवार को भेरूबावजी,जुझार बावजी, सतीमाता, का विधि विधान से पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति की जाएगी तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया हैं। समिति के सदस्यो द्वारा समस्त खमोरिया परिवार के सदस्यो से निवेदन किया है कि भेरू महाराज बावड़ी नवनिर्माण उत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस पुनीत कार्यक्रम को सफल बनावे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.