जावरा । भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में जावरा के सरस्वती शिशु मंदिर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। संस्था के प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत जोशी ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय सेंट पॉल स्कूल में समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें शहर के सभी स्कूलों ने भाग लेकर अपने गायन की प्रतिभा का परिचय दिया था अपनी गायन प्रतिभा के बल पर इस प्रतियोगिता में से सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वतीपुरम पहाड़िया रोड के विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्राचार्य रेनू बाला के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।