जावरा। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीरामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलब्ध में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टेण्ड पर भी 15 से 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। कार्यक्रम संयोजक महेश राठौर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रतिदिन शाम को बालाजी की महाआरती की जाती है और प्रसादी वितरित की जा रही है। मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है, भगवा झंडों से मंदिर परिसर को सजाया गया है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचकर कर आरती का लाभ ले रहे है।
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक वरिष्ठ अभिभाषक आई.पी. त्रिवेदी, समाजसेवी डॉ दिलीप शाकल्य, अध्यक्ष दिनेश राठौर, उपाध्यक्ष संजय सोलंकी (मामा), ओमप्रकाश मालपानी, सांवरिया अरोड़ा, सचिव मनीष त्रिवेदी (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष दिलीप पारख, परामर्शदाता किशोर शाकल्य, पवन चौरसिया के साथ कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम चौहान, राजेन्द्र शर्मा, विशाल मेहता, संतोष मोदी, शिवेन्द्र माथुर, विश्वास शर्मा, वैभव रांका, संजय स्वर्णकार, नरेन्द्र पंवार, जितेन्द्र त्रिवेदी, मोहनलाल प्रजापत, जगदीश ररोतिया, समरथ मोदी, दीपक हिंगड़, पुखराज छाजेड़ आदि ने राम भक्तों से प्रतिदिन शाम को आरती में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।