– बोले नपा में चल रही मनमानी, पश्पात के चलते उनके वार्डो में नहीं हो रहे काम
– सीएमओ दुर्गा बामनिया को सौंपा आवेदन, दिया तीन दिन का समय
जावरा। जनता द्वारा चुने गए पार्षदों को जब अपने वार्ड में विकास कार्यो के लिए अपनी ही पार्टी परिषद के खिलाफ धरने पर बैठना पड़े तो इससे ज्यादा शर्म की बात और कोई हो नहीं सकती, ऐसा ही एक मामला बुधवार को जावरा नगर पालिका में देखने को मिला, जब कांग्रेस समर्थित परिषद के कांग्रेस पार्षदों को ही उनके वार्ड में काम नहीं होने की शिकायत को लेकर सीएमओ चेम्बर में धरने पर बैठना पड़ा।
बुधवार को नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया के चेम्बर में नगर पालिका परिषद जावरा के पूर्व नपा सभापति कान्हा हाड़ा, चेयरमेन प्रतिनिधि इमरान मंसुरी और पार्षद प्रतिनिधि पप्पु चारोडिय़ा ने नपाध्यक्ष के पिता पर पर पश्पात करने और जनहित के कार्यो की अनदेखी किए जाने आरोप लगाते हुए धरना दे दिया। पार्षदो ने बताया कि हमारे लिए बड़ी विडम्बना है की जावरा नगर की जागरूक जनता ने बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ हमें कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीताकर नगर पालिका परिषद में पहुंचया तथा कांग्रेस पार्र्टी समर्थित परिषद बनाई किंतु वर्तमान परिषद में कांग्रेस समर्थित परिषद होने के बाद भी कांग्रेस पार्षदों की एक नहीं सुनी जा रही है, जनहित के कार्यों को अनदेखी की जा रही है काफी प्रयासों के बाद भी छोटे-मोटे काम नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए आज हमें मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा हैं। नपाध्यक्ष के पिता का हस्तक्षप बंद करने का निवेदन किया –
धरने पर बैठे वार्ड क्रमांक 18, 20 और 25 के पार्षद और प्रतिनिधियों ने नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया के उनके वार्डो में स्वीकृत हुए कार्यो और अधुरे पड़े कामों के साथ नए कामों की सूची तथा पूर्व में दिए गए आवेदनों के साथ एक पत्र सौंपा। पार्षदों ने सीएमओ से नपा के कार्यो में नपाध्यक्ष के पिता का हस्तक्षैप बंद करने और नगर के सभी वार्डो में समान रुप से काम करवाने की मांग की। वहीं तीन दिन में जनहित कार्यों को नहीं किया गया तो परिषद के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। पार्षदो की मांग पर सीएमओ ने तीन दिन का आश्वासन दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.