– जावरा में अंबेडकर पार्क में हुआ अमित शाह का पुतला दहन, नारेबाजी के साथ निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
– गृहमंत्री अमित शाह से माफी मांगने और त्यागपत्र देने की मांग
जावरा। देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में देश भर में प्रदर्शन जारी हैं, इसी कड़ी में सोमवार को जावरा के कोर्ट परिसर स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर काशीराम विचार मंच द्वारा प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान गृहमंत्री का पुतला भी दहन किया गया, हालाकि पुतला दहन के दौरान पुलिस ने पुतले को छिनने का प्रयास भी किया, जिससे पुतला छिन्न भिन्न हो गया। फिर भी कार्यकर्ताओं ने पुतले को आंग लगा दी, साथ ही जुते और चप्पल से भी पुतले को पिटा गया। इस दौरान अमित शाह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। पुतला दहन के बाद सदस्यों ने रैली निकाली और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें गृहमंत्री द्वारा सार्वजनिक रुप से माफी मांगने तथा प्रधानमंत्री द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को पद से इस्तीफा दिलाए जाने की मांग की हैं, साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो बहुजन समाज द्वारा विश्व स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
अम्बेडकर पार्क से एसडीएम कार्यालय तक निकाली रैली –
पुतला दहन होने के बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर मार्ग से चौपाटी स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक पैदल रैली निकाली। एसडीएम कार्यालय पर नायब तहसीलदार वैभव जैन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एडवोकेट विष्णु मालवीय, राजेश परमार, नवीन चौहान, कविता राठौर, सतीश गुजराती, विकास बॉस, दीपक परमार, आशीष गुजराती, जितेन्द्र मालवीय, किशोर सिमोलिया, धर्मेंद्र राव, प्रेम गुजराती, ऋषि भारती, राकेश रारोतिया, किशोर गुजराती, सुनील मतानिया, सुरेश डामेचा, पीरूलाल सूर्यवंशी, प्रेमचंद गुजराती, सुनील गुजराती आदी बहुजन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।