– त्यौहारों को लेकर तीन बार बुलानी पड़ी शांति समिति की बैठक
– पीछली दो बैठकों में नहीं निकला नतीजा, रविवार एडीएम और एएसपी ने ली बैठक
– सीएसपी ने डोल ग्यारस और अनंत चतुर्दशी की झांकियों के चल समारोह का रूट देखा
– चल समारोह के रुट पर ईद मिलाद और गणेश उत्सव समिति सदस्यों से लाईट को ऊंची करने या चल समारोह के पूर्व हटाने के लिए निर्देश
जावरा। त्यौहारी सीजन में शहर में शंाती व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को होता है, वह भी ऐसे माहोल में जब दोनो सम्प्रदायों के त्यौहार एक साथ एक ही समय पर पड़ रहे हो, ऐसे में स्थानीय प्रशासन सभी आयोजकों और शांति समिति सदस्यों के साथ दोनो सम्प्रदायों के प्रमुख लोगों को बुलाकर चर्चा करता है, लेकिन इस बार स्थानीय प्रशासन ने ऐसा नहीं किया। गणेश उत्सव से पहले एसडीएम ने चुनिंदा लोगों के साथ बैठक कर ली, वहीं एसडीएम को दोनो त्यौहार एक साथ आने पर क्या समस्या आएगी उसको लेकर भी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन एसडीएम ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और बात बढ़ गई, मामले ने तुल पकड़ा तो एसडीएम ने आनन फानन में एक और बैठक बुला ली, लेकिन नतीजा फिर शुन्य रहा, ऐसे में जब स्थानीय प्रशासन से व्यवस्था नहीं संभली तो जिला प्रशासन को मामले में हस्तक्षैप करना पड़ा। जिसके बाद रविवार को रतलाम से आए एडीएम मंडलोई और एएसपी राजेश खाका ने पुन: शांति समिति के साथ सभी आयोजकों तथा दोनो सम्प्रदाय के प्रमुख लोगों को बुलाकर चर्चा की और शांतिपूर्ण ढंग से दोनो सम्प्रदायों के त्यौहार मनाने के लिए कहा।
नपाध्यक्ष की मौजुदगी में हुई बैठक –
रविवार को नपा सभागृह में नपाध्यक्ष अमन कड़पा और उपाध्यक्ष सुशील कोचट़्टा तथा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, ओद्योगिक थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया की मौजुदगी में पुन: बैठक आयोजित की गई। जिसमें डोल ग्यारस तथा अनंत चतुदर्शी पर्व पर निकाली जाने वाली झाकिंयों के रूट पर की गई विद्युत सज्जा को हटाने को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीएसपी को सम्पूर्ण देखकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए । बैठक में घनश्याम रामनानी, राजेन्द्र गर्ग, वरुण क्षोत्रिय अधिवक्ता, नपा चेयरमेन कान्हा हाड़ा, लोकेश विजवा के साथ डोल निकालने वाले समाजजन तथा गणेश उत्सव मनाने वाले समिति सदस्य मौजुद रहे।
सीएसपी ने देखा रूट –
बैठक के बाद सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने सीरत कमेटी के हाजी साबीर सेठ, मेहबूब टेलर, पेपा पहलवान, ज्वाला श्री गणेश उत्सव समिति के शैलेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह यादव के साथ पत्रकार निलेश धारीवाल और मोईन खान के साथ मिलकर चल समारोह के पूरे रूट को देखा। रूट का अवलोकन करने के बाद जिन स्थानों पर लाईट नीचे लगी है, उन्है ऊपर करने के निर्देश दिएl