जावरा । नौ दिवसीय ओलीजी की तप आराधना का समापन 250 तपस्वियों के पारणा महोत्सव के साथ जैन पंचायती नोहरा पर संपन्न हुआ। जैन शास्त्रों में उल्लेख है कि हजारों वर्ष पूर्व महाराजा श्रीपाल एवं मैंना सुंदरी ने ओलीजी की तप आराधना की थी जिससे उनका कुष्ठ रोग दूर हुआ था। कर्मो की निर्जरा और आत्म कल्याण के लिए ओलीजी की आराधना का विशिष्ट महत्व है। इस आसोज माह की ओलीजी का लाभ समता युवा संघ ने लेकर तपस्वियों की सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट, समता युवा संघ के अनुकरणीय और अभिनंदनीय कार्य के लिए अनुमोदना करता है। उक्त विचार श्री राजेंद्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट महामंत्री प्रकाश कांठेड़ ने व्यक्त किए गए। समता युवा संघ द्वारा श्री राजेंद्र जैन पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष सुजानमल दसेड़ा एवं महामंत्री प्रकाश कांठेड़ का बहुमान शाल,माला एवं श्रीफल से किया।
नौ दिवसीय ओलीजी तप आराधना एवं पारणा महोत्सव में अमूल्य सेवाओं के लिए समता युवा संघ अध्यक्ष चिराग कांठेड़, महामंत्री मनीष ओस्तवाल, ओलीजी संयोजक अर्पण कांठेड़, पीयूष चपड़ोद, पंकज ओस्तवाल, अशोक झामर, सुभाष टुकडिय़ां का बहुमान भी पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा किया गया। इधर श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ हेमेंद्रसूरीजी अध्यक्ष अशोक लुक्कड़, मंत्री मदनसिंह चोरडिय़ा, श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ जयंत सेन सूरी अध्यक्ष विजय आंचलिया, मंत्री पारस सकलेचा, श्री खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मंत्री संजय तलेसरा, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ से महावीर छाजेड़, पारसमल बरडिया, मनोहरलाल चपड़ोद, श्री साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष अशोक छजलानी, मंत्री मनीष पोखरना आदि ने समता युवा संघ पदाधिकारियों का बहुमान किया। पारणा महोत्सव में 250 से अधिक तपस्वियों ने पारने का लाभ प्रदान किया। सभी तपस्वियों को अनेक परिवारों द्वारा प्रभावना बांटकर तप की अनुमोदना की। साथ ही अर्चना कांठेड, सिंपल पितलिया, रंजीता ओस्तवाल, शिल्पा कांठेड, शिखा ओस्तवाल का उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए बहुमान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर सुशील कोचट्टा, प्रदीप लुक्कड़, विनोद दख, अभय भंडारी, पुखराज पटवा, प्रदीप सेठिया, रवि खारीवाल, मनोहरलाल ओस्तवाल, अनिल पावेचा, राजकुमार धारीवाल, श्रेणिक चौहान, वीरेंद्र विनायका, विमल चपड़ोद, अनिल पावेचा, राजकुमार धारीवाल, पुखराज कांठेड़, पारस कांठेड़, सुरेंद्र सुराणा, निलेश दसेड़ा, पीयूष पावेचा, निलेश कांठेड़, अतुल पगारिया, अभय कांठेड, धर्मेश खारीवाल, सुदेश खारीवाल, दिनेश भंडारी, अजीत चत्तर, सूरजमल पावेचा के साथ संपूर्ण आयोजन में चिराग कांठेड़, पीयूष चपड़ोद, पंकज ओस्तवाल, अर्पण कांठेड़, अनिल ओस्तवाल, हर्ष भंडारी, सुयश खारीवाल, जयेश पगारिया, मनीष ओस्तवाल, आयुष पोखरना, सिद्धार्थ पोखरना, ऋषभ ओस्तवाल, गौतम पावेचा, विपिन पितलिया, अजय कांठेड़, यश पवेचा, राकेश भंडारी, अमित वोहरा, पंकज कंटेंट, अर्पित भंडारी, विपुल हिंगड़, मोहनीश चोरडिय़ा, अवि ओस्तवाल, ओनिश पगारिया, दीपक मेहता, लविश ओस्तवाल, गौरव सेठिया, अजय पगारिया, मनीष मेहता, विजय पटवा, यश पावेचा, अजय पटवा, ऋषभ पगारिया, शैलेंद्र मेहता, गौरव पोखरना, प्रबल सेठिया, कमल पोखरना, आशीष कांठेड़, अंकित भंडारी, दर्शन नवलखा, भावेश नवलखा, गौरांग कांठेड़, संभव पगारिया, अक्षत पगारिया, विश्वास कंटेंट, हर्ष कांठेड़, अमित कांठेड़, जितेश पगारिया, लकी पंवार, गौरव मेहता आदि युवा संघ सदस्य अपनी राष्ट्रीय गणवेश में उपस्थित रहे। संचालन प्रदीप सेठिया ने तथा आभार अशोक झामर ने माना।