– नपा ने बुधवार को ताबड़तोड़ किया नाले का भूमि पूजन
– 17 लाख रुपए में बनेगा करीब 200 मीटर लम्बा नाला
– आगे कच्चा नाला बनाकर पानी निकालेगी नपा
जावरा। बीते 8 सालों से नगर पालिका में सम्पत्ती कर जमा कराने के बाद भी जब शहर की रिद्धी सिद्धी कॉलोनीवासियों की समस्या नगर पालिका और प्रशासन को नजर नहीं आई तो आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार उनके लिए रामबाण हथियार सिद्ध हुआ। रविवार को कॉलोनीवासियों ने मतदान का बहिष्कार करते हुए कॉलोनी के मुख्य द्वार पर फ्लेक्स लगा दिया, मीडिया से यह बात वायरल हुई, मंगलवार को कॉलोनाईजर भुपेन्द्र डांगी और पार्षद रजत सोनी के साथ कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी से मिले और गुहार लगाई, कलेक्टर ने ताबड़तोड नपा अधिकारियों को तलब किया और मामले में तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिसके बाद बुधवार को सुबह नपा के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचें और मौका मुआयना कर नाले का भूमि पूजन कर दिया। ऐसे में मतदान के बहिष्कार का रास्ता अब अन्य कॉलोनियों के लिए भी खुल गया है।
17 लाख रुपए में बनेगा नाला –
नपा इंजिनियर शुभम सोनी ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी वाले नाले के टेण्डर पूर्व में हो चुके थे, कार्यादेश भी जारी कर दिया गया था, जिसके चलते बुधवार को मौका मुआयना कर नाले का विधिवत भूमि पूजन किया गया है। करीब २०० मीटर लम्बा नाला १७ लाख रुपए की लागत से बनेगा, इसके आगे का नाला मुख्यमंत्री अधोसंरचना की कार्य योजना के तहत प्रस्तावित है, शेष हिस्से में कच्चा नाला बनाकर गंदा पानी निकाला जाएगा। बुधवार को नाले का भूमि पूजन किया गया। इस नाले के बनने से रिद्धी सिद्धी कॉलोनी, जिसमें नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, वार्ड पार्षद रजत सोनी, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री सोनु यादव के साथ रिद्धी सिद्धी कॉलोनी के रहवासी मौजुद रहे।