– 15 लाख 90 हजार का मश्रुका जब्त
जावरा। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, क्रय और विक्रय के विरूद्ध जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नए साल के पहले ही दिन जावरा शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं, पुलिस ने 150 ग्राम एमडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 लाख 90 हजार का मश्रुका भी जप्त किया हैं।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के निर्देशन मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन द्वारा अपनी टीम को सक्रिय किया गया। जिस पर से सउनि.सगीर खान द्वारा टीम के साथ मुखबीर सुचना पर नव वर्ष के प्रथम दिन ही बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने जावरा के सामने जावरा से आरोपी ईमरान कोका पिता उमर कोका जाति – शैख मुल्तानी (38) निवासी इन्दिरा काँलोनी मन्दसौर हाल मुकाम नाहर सैय्यद दरगाह झोपडी थाना वायडी नगर मन्दसौर को अवैध मादक पदार्थ एमडी 150 ग्राम एमडी ड्रग्स किमती 15 लाख रुपये (पन्द्रह लाख रुपये) मय मोटर सायकल किमती 90 हजार के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना जावरा पर धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार शुदा आरोपी के अन्य अपराधो एवं एमडी ड्रग्स के लाने और देने जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ जारी है ।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
अवैध मादक पदार्थ पकडऩे में शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन, सउनि.सगीर खान, प्र.आर जाकिऱ खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, आरक्षक ललित जगावत, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, राधेश्याम, देवेन्द्र शर्मा, रंजीतसिह, मोहित नोगिया एवं तुषार सिसोदिया सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।