– इंडिया में बैन के बावजूद भी धडल्ले से आ रही चायना लहसुन
– चायना से नेपाल के रास्ते भारत आ रही चायना लहसुन
जावरा। भारत में चायना लहसुन के प्रतिबंधित होने के बाद भी नेपाल के रास्ते भारत में चायना लहसुन पंहुच रही हैं, ऐसे ही चायना लहसुन से भरे दो ट्रक जावरा औद्योगिक क्षैत्र पुलिस ने किसानों की मदद से पकड़े हैं। पंजाब पासिंग के दो ट्रक अफगानिस्तान के एक वेजिटेबल एण्ड फ्रुट मर्चेक्ट के टैग लगे कैरेट चायना लहसुन से भरे हुए थे। जिन्है किसानों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस दोनो ट्रकों को औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाने पर ले गई, इसी बीच एक ट्रक मौके से गायब हो गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नयागांव टोल से ट्रक क्रमांक पीबी 02 डीटी 8928 और ट्रक क्रमांक पीबी 05 एएन 1521 क्रास होकर एमपी बार्डर में घुसे थे, जिसकी सूचना किसानों द्वारा सोश्यल मीडिया पर जारी गई, सोश्यल मीडिया पर जो ट्रक नंबर दिए गए थे, जिन्हे मंगलवार की रात करीब 9 बजे जावरा के होटल जोयो चौराहे पर किसानों ने रोका, बताया जाता है कि उक्त ट्रकों को रोकने में चालक आनाकानी कर रहे थे। लेकिन नागरिकों ने ट्रकों के आगे अन्य वाहन खड़े कर उन्हें आगे नहीं बढने दिया गया। इस बीच किसी ने थाना औद्योगिक पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से तिरपाल हटवाया और एक किसान ने उस पर चढ कर देखा तो ट्रक में चायना लहसुन के कैरेट भरे पाए गए। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने भी ट्रकों में भरी लहसुन के चायना होने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस दोनों ट्रकों को थाने ले गई। इस बीच एक ड्राइवर के मौके पर नहीं होने की बात भी सामने आई।चायना लहसुन के कैरेट पर लगा था अफगानिस्तान का टैग –
होटल जोयो चाराहे पर ट्रक को रोकन के बाद पुलिस की मौजुदगी में जब किसानों ने ऊपर चढ़कर देखा तो ट्रकों में चायना लहसुन के कैरेट भरे थे, उन पर मोहम्मद आसीफ अफगान फ्रुट एंड वेजिटेबल प्रोसोसिंग कंपनी के टैग लगे हुए थे। वहीं टैग पर यह लहसुन मंगवाने वाले का नाम मामा एक्सपोर्ट इंडिया लिखा था।
चायना से भारत मंगवाने वाले एक्सपोर्टर पर भी हो कार्रवाई –
प्रतिबंध के बावजूद भी इंडिया में कई एक्सपोर्टर चायना से लहसुन मंगवा रहे हैं, मंगलवार की शाम को जावरा में चायना लहसुन से लदे ट्रक पकडाए जाने के बाद मौजुद किसानों ने इंडिया में प्रतिबंध के बाद भी चायना लहसुन मंगवाने वाले एक्सपोर्टरों के साथ ही बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
थाना प्रभारी बोले मंडी बोर्ड को सौंपा मामला –
औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि होटल जोयो चौराहे से चायना लहसुन से भरे ट्रक को पकड़कर थाने पर खड़ा करवाया गया हैं। चूंकि मामला कृषि उपज से संबंधित हैं तो मामले से मंडी बोर्ड को अवगत करवा दिया हैं, उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं इस मामले में कार्रवाई करने में मंडी बोर्ड भी संक्षम हैं।