– जावरा से कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में भोपाल पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
– जावरा का टिकट बदलने की मांग रखी, बोले सर्वे में जिनका नाम उनमे से दिया जाए टिकट
जावरा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, आगामी 17 नवम्बर को मतदान होना है, चुनाव के लिए भाजपा ने विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय को मैदान में उतारा है, तो कांग्रेस ने पूर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मतसिंह श्रीमाल को टिकट दिया है, ऐसे में श्रीमाल का टिकट होने के साथ ही समुचे विधानसभा क्षैत्र में विरोध के स्वर भी उठने लगे है। कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी आला कमान से टिकट बदलने की मांग करते हुए जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है पूतला दहन भी हो रहे है। इसी बीच सोमवार को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ तथा राजेश भरावा की तीकड़ी अपने हजारों समर्थकों के साथ भोपाल पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के बंगले बाहर जमकर प्रदर्शन किया और कांग्रेस के प्रत्याशी का टिकट बदलने की मांग रखी।
सर्वे के आधार पर हो प्रत्याशी का चयन –
भोपाल पहुंचे वीरेन्द्रसिंह, डीपी धाकड़ तथा राजेश भरावा तथा उनके हजारों समर्थकों ने कमलनाथ से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सर्वे के आधार पर टिकट वितरण की बात कहीं थी, लेकिन मध्यप्रदेश की जावरा सीट पर सर्वे में जिन तीन लोगों के नाम थे, उन्हे दरकिनार करते हुए साठ गांठ से ऐसे प्रत्याशी को टिकट दे दिया है, जिसका नाम सर्वे में था ही नहीं, जिस पर तीनों नेताओं ने कमलनाथ से सर्वे में जिन तीन लोगों के नाम उनमें से किसी भी एक को टिकट देने की बात कहीं, वही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कहा कि यदि पार्टी वीरेन्द्रसिंह, डीपी धाकड़ या राजेश भरावा तीनों मे से किसी को भी टिकट देती है उनकी जीत निश्चित है।