– चोपाटी चौराहे पर लगे होर्डिग पर लगे फोटो पर चलाई लकड़ी
– नर्सिंग होम से पाटीदार के निवास तक हाथों में तख्तियां लेकर निकाली सांकेतिक रैली
जावरा। रतलाम जिले के गद्दावर भाजपा नेता तथा मुख्मंत्री के करीबी माने जाने वाले नेता भेरुलाल पाटीदार पर हुंडी के माध्यम से पैसा लेकर नहीं लौटने का आरोप लगाते हुए पीडि़तों ने उनके घर के बाहर गुरुवार की शाम को जमकर प्रदर्शन किया। नर्सिंग होम से पाटीदार के निवास तक पीडि़तो ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की, नारेबाजी में पीडि़तो ने भाजपा नेता पाटीदार को चोर तक बता दिया, पीड़ित प्रदर्शन करते हुए पाटीदार के घर तक पहुंचे और उन्है बाहर बुलाया तो वे नहीं आए, ऐसे में गुस्साए पीडि़तों ने रैली को चौपाटी चौराहे तक नारेबाजी के साथ निकाला और चौपाटी पर चौराहे पर पाटीदार के होर्डिंग्स पर लगे उनके फोटो पर तख्तियों की लकडिय़ा तक चला दी और उनका फोटो फाड दिया तथा हाथों में ली गई तख्तियां चौपाटी चौराहे पर फ्लैक्स के समीप रख दी। प्रदर्शन के दौरान शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ महिलाएं भी हथों में तख्तियां लेकर मौजुद रही।
पीडि़तो ने मीडिया से चर्चा में बताया कि भाजपा नेता भेरुलाल पाटीदार को करीब 45 से अधिक पीडि़तों ने करीब पौने तीन करोड़ रुपए हुंडी दलाल महेन्द्र चंडालिया के मार्फत लाभ देने के नाम पर लिए थे। 2022 तक पाटीदार ने बराबर लाभ दिया, लेकिन उसके बाद उन्होने लाभ देना बंद कर दिया, उनसे कई बार रुपए की मांग की, लेकिन उन्होने रुपए नहीं लोटाए, पूर्व में भी कई बार पुलिस थाने पर शिकायत की गई, लेकिन राजनेतिक रसूख के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। 4 अप्रैल को विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय से भी इस मामले में मुलाकात कर उनसे गुहार लगाई, वहीं रतलाम एसपी अमित कुमार से भी पीडि़तो ने गुहार लगाते हुए उनसे चर्चा कर अपनी बात रखी, चर्चा उपरांत एसपी ने मामले में आवेदन देने के लिए कहा था। जिसके बाद शहर थाने पर करीब 45 से अधिक आवेदन मय हुण्डी व अन्य दस्तावेजों व रिकार्डिंग के साथ दिए। आवेदन के बाद पुलिस ने सभी के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते अब तक पाटीदार के खिलाफ एफआईआर नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते उन्है प्रदर्शन का कदम उठाना पड़ा हैं। पीडि़तो ने कहा कि उनका पाटीदार से कोई बैर नहीं हैं, वह उनके रुपए लौटा दे।