– सीएसपी दुर्गेश आर्मो और ओद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाना प्रभारी ओपीसिंह के नेतृत्व में दी उकेडिय़ा, राजखेड़ी डेरों में दबिश
जावरा। मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है, चुनावी माहोल में अपराधियों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कस रखा है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों के साथ नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाना स्टॉफ ने सीएसपी दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व तथा थाना प्रभारी ओपीसिंह के मार्गदर्शन में कच्ची शराब बनाने वाले कंजर डेरो में दबिश देकर कच्ची शराब पकड़ी और लहान नष्ट किया।
कारवाई कर बनाया प्रकरण –
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि राजाखेड़ी और उकेडिय़ा स्थित कंजर डेरों में रविवार को दबिश दी गई, दबिश के दौरान डेरों से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब तथा सामग्री बरामद की गई, वहीं कच्ची शराब बनाने का लहान नष्ट किया। जिन आरोपियों के यहां से कच्ची शराब व लहान मिला था, उन पर आबकारी अधिनियम की धारा ३४ (२) में प्रकरण दर्ज किया है।