– फरियादी ने थाने पर रिपोर्ट नहीं लिखाई, पुलिस ने की दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की
– न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्है जैल भेज दिया गया
जावरा। शहर के प्रमुख घंटाघर चौराहे पर गोपाल ज्वेलर्स की दुकान पर रामबाग में रहने वाले दो नशेडिय़ों ने दिन दहाड़े हाथ साफ कर ज्वेलरी चुरा ली, लेकिन दुकान से ज्वैलरी चुराते समय दोनो समीप की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया, लेकिन फरियादी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके चलते पुलिस को दोनो नशेडिय़ों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करना पड़ी, दोनो को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्है जेल भेज दिया गया।
शहर थाना प्रभारी हरीश जेजुरक र ने बताया कि रामबाग निवासी सुभाष परमार तथा उसके पास में रहने वाला कालु दोनो नशेड़ी है, आए दिन छोटी मोटी चोरियां करते रहते है। इन दोनो ने घंटाघर स्थित संजय सोनी, पकंज सोनी पिता गोपाल सोनी की गोपाल ज्वैलर्स नामक दुकान पर दिन दहाड़े मोटर साईकल से आकर दुकान में रखे गहने चुरा लिए। चोरी करने के दौरान दोनो आरोपी समीप की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। सूचना पर बाजार में लगे सीसीटीवी फुुटेज के आधार पर दोनो की पहचान कर उन्है पकड़ा गया और उनके पास से चोरी गए गहने भी बरामद किए। लेकिन फरियादी गोपाल ज्वैलर्स के मालिकों ने थाने में रिर्पोट दर्ज नहीं करवाई। जिसके चलते दोनो आरोपियों पर धारा 151 तथा 34 आबकारी एक्ट में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दोनो को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्है जैल भेज दिया गया।