जावरा । रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में रिंगनोद थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रिंगनोद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम एमडी सहित रतलाम के 02 युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख की एमडी और कार सहित 18 लाख का मश्रुका बरामद किया हैं।
ढोढर चौकी प्रभारी उनि सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना के आधार पर फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 13 जेडरे 6357 को रोककर तलाशी ली तो पुलिस को अवैध मादक पदार्थ एमडी मिली, जिसका वजन करीब 100 ग्राम किमत करीब 10 लाख रुपए हैं। पुलिस ने तस्करी के आरोपी में समीर उर्फ राजा पिता हनीफ खान पठान (34) तथा दाऊद पिता नासीर कलीगर (27) दोनो निवासी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा- 8/22 के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। आरोपियों को न्यायालय पेश किया, जहां से दोनो आरोपियों को 29 दिसंबर तक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों से एमडी ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करेगी।
18 लाख का मश्रुका जप्त –
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम एमडी किमत 10 लाख रुपए, स्विफट डिज़ायर कार किमत 8 लाख रुपए सहित कुल 18 लाख रुपए का मश्रुका जब्त किया हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा, उनि अनुराग यादव, सत्येन्द्र रघुवंशी, राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), राधेश्याम मीणा, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह, राहुल उपाध्याय, तेजसिंह, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, शोभाराम शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राकेश लोहार, हीरालाल आर्य, छत्रपाल की सराहनीय भुमिका रही हैं।