– पिपलौदा स्थित निवास पर उठावना 21 को
जावरा। एडवोकेट हेमेन्द्र तिवारी की धर्मपत्नी तथा कौशल एवं लक्ष्य की माता सरोज तिवारी का 18 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया है। अंतिम संस्कार उनके निवास पिपलौदा में किया गया। पति व पूत्रों ने मुखाग्नि दी। समाजजनों व ग्रामीणों ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। वहीं 21 दिसंबर गुरुवार को पिपलौदा स्थित निवास पर सुबह 11.30 उठावना रखा गया है।