– कृष्णा फांउडेशन के 5 दिवसीय स्कूल प्रीमीयर लिग के चौथे दिन कई खिलाडिय़ों ने दिखाया अपना खैल कौशल
– अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और बांटे पुरुस्कार
जावरा। शहर के कॉलेज ग्राउण्ड तथा बास्केटबॉल स्टेडियम पर 5 दिवसीय स्कूल प्रीमियर लिग चल रही है, जिसमें विभिन्न विधाओं के करीब 700 खिलाड़ी अपने खैल कौशल का परिचय दे रहे है। कृष्णा फांउडेशन द्वारा आयोजित 5 दिवसीय इस लिग में शहर के नेता, समाजसेवी, पत्रकार व वरिष्ठ नागरिक पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाते हुए फाउंडेशन द्वारा बीते दो सालों से किए जा रहे प्रयास की सराहना की।
पांच दिवसीय प्रीमियर लिग के चौथे दिन रविवार को पहले मेच में अतिथि के रुप में जन चेतना मंच के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार जगदीश राठौर, समाजसेवी सुदेश खारीवाल, युवा कांग्रेस जावरा विधानसभा अध्यक्ष अंकित लालवानी एवं सरपंच लुहारी रणजीत सिंह सोलंकी रहे। दूसरे मैच के अतिथि राष्ट्रीय परशु राम सेना प्रदेश अध्यक्ष पंडित जितेंद्र व्यास (मंदसौर) वरिष्ठ अधिवक्ता वरुण श्रोत्रिय, नगर पालिका जावरा के पूर्व सभापति प्रदीप शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नटवर व्यास रहे ।
फाइनल मैच में जावरा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष निर्मला हाडा, जावरा जनपद की सदस्य प्रिया कुंवर, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल पाटीदार, पत्रकार गोपाल झंवर, पत्रकार शैलेंद्र सिंह चौहान, रवि दुग्गड़, प्रिस पामेचा उपस्थित रहे। अतिथियों का कृष्णा फाउंडेशन जावरा के प्रमुख रूपेंद्र सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, साहिल खान, जितेन्द्र धनोतिया, गौरव कछावा आदि ने किया। कृष्णा फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में संयोजक रवि शर्मा ने बताया।