– 5 दिवसीय स्कूल प्रीमीयर लीग में जमकर हिस्सा ले रहे शहर के खिलाड़ी
जावरा। प्रतिभाऐं किसी शहर की मोहताज नहीं होती है, प्रतिभाऐं अक्सर छोटे शहरों, गावों और कस्बो से ही निकलकर पुरे देश के साथ राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाते हुए अपने परिवार, समाज और गांव के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन करती है, आज सभी खेलों में अधिकांश प्रतिभाऐं ग्रामीण व छोटे अंचलों से ही निकलकर आई है। कृष्णा फांउडेशन द्वारा जो यह आयोजन किया गया है, काबीले तारिफ है, ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष होने रहना चाहिए ताकि शहर के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।
यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कान्हसिंह चौहान ने कृष्णा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5 दिवसीय स्कूल प्रीमियर लीग के दौरान खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इस दौरान दुग्ध संघ उज्जैन के उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन ने जो सकारात्मक कार्य प्रारंभ किया है, वह आगे चलकर निश्चित ही एक बड़ी सफलता हांसिल करेगी। सेंट हैदर स्कूल संचालक फज़ल हैदर ने भी सम्बोधित किया। स्वागत भाषण कृ़ष्णा फाउंडेशन के रूपेन्द्रसिंह चौहान ने दिया। फाउंडेशन द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी संस्था के रवि शर्मा ने दी। अतिथियों का स्वागत अभिषेक शर्मा, साहिल खान, जितेन्द्र धनोतिया, गौरव कछावा आदि ने किया। प्रीमीयर लिग के दुसरे दिन सेंट पीटर्स स्कूल एवं महावीर इंटरनेशनल के बीच हुआ। जिसमें सेंट पीटर्स विजेता रहा। समद खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच सेंट पॉल स्कूल और सेंट हैदर के बीच खेला गया। जिसमें सेंट पॉल विजेता रही। मैन ऑफ द मैच यशस्व को दिया गया। ५ दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को उत्साह देखते ही बन रहा है।