- देवास में आयोजित होगा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट
जावरा : सेंट पॉल्स कान्वेंट स्कूल के दो खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय लान टेनिस टूर्नामेंट के लिया हुआ है, विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र मूणत ने वेदांत रावल और अवनी जैन का चयन इस प्रतियोगिता के लिया हुआ है, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देवास में आयोजित होगी, संस्था के मैनेजर श्री भाविक मूणत ने बताया कि हमारे विद्यालय ने विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओ में उच्च प्रदर्शन किया है। उन्होंने राज स्तरीय खिलाड़ियों को आशीर्वादित किया और आने वाली प्रतियोगिता में उच्च सफलता के लिए कामना की।