राज्य स्तरीय जुडो कराते में किया कांस्य पदक प्राप्त
जावरा । मुश्किल घडी में धीरज और संयम ही आपका सबसे बडा साथी होता है। स्थानीय सेंट पॉल्स कान्वेंट स्कुल के तनीषा शर्मा और अब्बास तेलवाला ने उक्त वाक्य को चरितार्थ किया। अगस्त के अंतिम सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय जुडो कराते प्रतियोगिता में दोनों विद्यार्थियों ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक प्राप्त किया। संस्था प्राचार्य देवेंद्र मूणत, मैनेजर भाविक मूणत ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मूणत ने बताया कि नित्य प्रयास और कठिन परिश्रम से चलने वालों के लिए मंजिल का सफर सरल, सहज और सुगम हो जाती है और ऐसा ही हमारे होनहारों ने कर दिखाया।