ब्राहम्ण गली में की लंबोदर की महाआरती
जावरा। शहर में विराजे श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष हर रोज संध्या आरती के समय भक्तों का जन सैलाब उमड़ रहा है। श्री युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा ब्राहम्ण गली में 11 वे वर्ष भी धूमधाम से गणोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान भगवान श्रीगणेशजी की प्रतिदिन महाआरती की जा रही है। इस दौरान 111 दियो से ढोल-ताशे के साथ महाआरती की गई। महाआरती में अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, वार्ड 11 पार्षद प्रतिनिधि राजेश धाकड़ रहे। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। पश्चात अतिथियों का दुपट्टे व पुष्पमालाओं से स्वागत-सम्मान समिति के संरक्षक किशोर पटेल, चुन्नी मेहता, परामर्शदाता मुकेश सोलंकी, इंद्रा जोगी, समिति प्रमुख चेतन गवली, अमन बारवासे, राहुल गवली, छोटु यादव, विशाल चौधरी, चेतन मकवाना, दीपक, सोनु मकवाना, अमन गवली, हर्ष गवली, सुंदरम परोसिया, कृष्णा खत्री, गणेश केसरिया, रीतिक यादव, अजय सिसोदिया, शुभम आदि ने किया।